अमेठी सीट के बाद राहुल गाँधी कि वायनाड सीट भी ना चला जाए हाथ से, क्यों SDPI से समर्थन बना कांग्रेस की हुईं मजबूरी.
Wayanad Lok Sabha Election 2024: उत्तरप्रदेश कि सबसे चर्चित लोकसभा कि सीट अमेठी की बात हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ से राहुल गांधी को फिर से चुनौती देने के लिए बीजेपी नेता और सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी अब वायनाड को भी पहुंच गई हैं. वायनाड में सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने धनुष बाण से निशाना लगाया. ये तस्वीर भले ही प्रतीकात्मक हो सकती हैं. लेकिन स्मृति ईरानी यह जानती हैं कि उनका निशाना वायनाड लोकसभा सीट में अगर कोई है तो वो सिर्फ कांग्रेस के सांसद और उम्मीदवार राहुल गांधी हि हैं.
आगामी चुनावी मौसम में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर एक के बाद एक नेता दूसरी पार्टी और भाजपा का दामन थाम रहे हैं , ताकि चुनाव में हार का सामना उन्हें न करना पड़े. लेकिन वहीं गांधी परिवार का एक सदस्य आगामी चुनाव लड़ना चाहता है, और वो भी अमेठी से. गांधी परिवार के इस सदस्य का नाम है रॉबर्ट वाड्रा जो प्रियंका गाँधी के पति हैं.
अमेठी लोकसभा सीट से आखिर राहुल गाँधी की जगह जीजा जी क्यों ? क्या राहुल गाँधी के जीजा जी के सहारे अमेठी सीट की जंग जीतने की तैयारी हो रही है .सोनिया गाँधी कि बेटी प्रियंका गांधी के पति और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा राजनीतिक पारी की शुरुआत आगामी लोकसभा चुनाव में करना चाहते हैं. अभी तक रॉबर्ट वाड्रा सिर्फ राजनीतिक बयान हि देते थे. लेकिन अब देखा जा रहा हैं उनकी इच्छा अब राजनीति में आने की भी हो रही है, और इसके लिए उनको अमेठी कि तरफ अपना रुख कर रहे है. प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा कांग्रेस पार्टी के तरफ से जताई है.