69000 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट में पैरवी न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव
6800 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 6800 पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार हाईकोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं कर रही है।
विस्तार
हाइकोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से पैरवी न होने से नाराज 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आवास घेर लिया।
अभ्यर्थी बीते 600 से अधिक दिनों से लखनऊ के ईको गार्डेन में 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार को अभ्यर्थी सरकार पर हाइकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप लगाते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे।