ईरान में अब भारतीयों को वीसा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ईरान सरकार के इस फैसले से इंडियन टूरिस्टस को बड़ी राहत दी है. इससे दोनों देशो के रिश्ते और मजबूत होंगे. ये सुविधा सिर्फ हवाई सफर करने वाले यात्रिओ के लिए है.बिना वीसा के 15 दिन ठहर सकेंगे.भारतीय दुतावास के तरफ से ये जानकारी दी गयी है.