पाकिस्तान में चुनाव होने को है ठीक एक दिन पहले 7 फरवरी बुधवार को एक के बाद एक दो धमाके हुए जिसमे 25 लोगों की मौत की खबर है जब की 42 लोग घायल है |पहला धमाका बलुचीस्तान में एक निर्दलीय उमीदवार के ऑफिस के बाहर हुई,जिसमे 15 लोगों की जान गयी और 30 लोग घायल हुए. इसके एक घंटे बाद दूसरा धमाका जमियत- उलेमा – इस्लाम पाकिस्तान दफ़्तर के बाहर हुआ, जिसमे 8 लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए|घायल हुए लोगों को हेलीकाप्टर की मदद से इलाज के लिए क्वेटा अस्पताल में ले जाया गया है| इलाज हो रहे घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है|एक अधिकारी के बयान के मुताबिक बताया की इलाके में पार्क की गयी मोटरसाइकिल में बम रखा हुआ था|बम ब्लास्ट के तुरंत बाद पुलिस बमनिरोधक दस्त और एजेंसी पुरे इलाके को चारो तरफ से घेर लिया और सबूत इकठ्ठा करना शुरू किया|