अमेरिका ने रसिया के ऊपर 500 नए प्रतिबंध लगाए यह फैसला यूक्रेन के ऊपर जारी हमले को लेकर हुआ.
रूस यूक्रेन युद्ध के 2 साल पूरे हो गए हैं एजेंसियों के रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध में 10000 से ज्यादा आम नागरिक मारे गए रूस ने युद्ध में तीन लाख से ज्यादा सैनिक खोए जबकि यूक्रेन के 70000 से अधिक सैनिक मारे गए इस युद्ध में रूस ने यूक्रेन के 18% इलाके पर कब्जा कर लिया है और अपना झंडा लगा लिया है.
रूस ने यूक्रेन के बेलगोरोद शहर पर फिर हमला किया यह हमले मानव रहित ड्रोन से किए गए युक्रने रक्षा मंत्रालय का दावा है कि यह हमले नाकाम कर दिए गए हैं. जेर्पोरेजिया में एशिया रस कब्जे तैयारी में है लेकिन यूक्रेन कड़ी टक्कर दे रहा है. अमेरिका के तरफ से जल्द ही यूक्रेन को f16 विमान की आपूर्ति की जाएगी, किसी सिलसिले में डेनमार्क में यूक्रेनी पायलट को f16 विमान की ट्रेनिंग दी जा रही है यूक्रेन को रस से आगे के लड़ाई के लिए f16 विमान की बहुत जरूरत है यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंसकी ने f16 विमान के आपूर्ति जल्द से जल्द कराने की मांग की है.