उत्तरप्रदेश : पश्चिमी यूपी में दलित पिछड़ों के सहारे सियासी जमीन तैयार कर रही है कांग्रेस.
UP: पश्चिमी यूपी में दलित पिछड़ों के सहारे सियासी जमीन तैयार कर रही है कांग्रेस. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश कि दौरे पर है,राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए जातिगत आंकड़ा समीकरण लोगों को समझाया.
यूपी में अपना सियासी जमीन खो चुके कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी में पिछड़ों के साथ लेकर राजनीति सियासी खड़ा कर रहे हैं इसकी एक झलक राहुल गांधी की संबोधन करते हुए देखने को मिली. मुरादाबाद पहुंची भारत जोड़ो नया यात्रा बीजेपी पर अकर्मक होते हुए दिखे.14 मिनट की लंबी भाषण में उन्होंने ना तो गठबंधन पर बात करी अनाही लोकसभा चुनाव पर बात करें उन्होंने पिछड़ों दलितों के साथ हो रहे हैं अन्य को लेकर उनकी आवाजों पर लोगों को समझाया की कैसे उनके साथ अन्याय हो रहा है.
मुरादाबाद जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पिछड़ों की भागीदारी कम होने पर सवाल उठाएं, राहुल गांधी पिछड़ों के साथ दलित अल्पसंख्यक को और आदिवासी जातिगत समीकरण को भी समझ गए.शनिवार सुबह राहुल गांधी मुरादाबाद से पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कि अगले चरण की तैयारी की यात्रा का यह चरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश का केंद्र है.
राहुल गांधी ने सवाल जो आपके लहजे में अपनी संबोधन की शुरुआत की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह से लेकर अडानी अंबानी का भी नाम लिए. इसमें किसकी कितनी भागीदारी है आंकड़े पर भी उन्होंने बात की, फिर 90 फ़ीसदी वाले दलित पिछड़े अल्पसंख्यक आदिवासी, इस वर्ग की कंपनी अस्पताल लोग कॉलेज में कम भागीदारी पर सवाल उठाएं. राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने आगे और कहते हुए जाती जनगणना के भी बात रखी और जाति जनगणना की वकालत की.