Russia Ukraine war: यूक्रेन पूरी तरह रसिया के बारूदी बवंडर से गिर चुका है.
यूक्रेन पूरी तरह से बारूदी बवंडर घिर गया है..अब अगर नाटो यूक्रेन को बचाने के लिए आगे आता है.. तो रूस पलटवार जरूर करेगा.. जिससे यूरोप विश्वयुद्ध का एपिसेंटर बन सकता है.
पश्चिमी देशों से हथियार मिलने के बाद यूक्रेन फ्रंट फुट पर आकर हमले लगातार कर रहा है, रुसी सर्विलांस प्लेन को तबाह करके यूक्रेन अपनी मंसूबे जाहिर कर दी है. दूसरी तरफ नाटो ने भी करीब करीब सदस्य बनाने का विचार कर लिया है,जिससे पुतिन का पारा सातवें आसमान पर जा चुका है.अब रूस ने यूक्रेन का सर्वनाश का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है, अब यूक्रेन पूरी तरह से बारूदी बवंडर पर घिर गया है.
अब अगर नाटो यूक्रेन को बचाने आगे आता है तो रूस पलटवार जरूर करेगा,जिससे यूरोप विश्व युद्ध का एपीसेंटर बन सकता है.
पूरी खबर :
यूक्रेन में इतनी तबाही इतनी बर्बादी जो सिर्फ पुतिन का प्रतिशोध का ट्रेलर है,मरिंका फ्रंट से लेकर ओडेसा फ्रंट इतना बारूद बरसाया गया जिससे यूक्रेन थर्रा गया और इसके अलावा रूसी सैनिकों ने जो तबाही मचाई वो अलग है, बीते 24 घंटे में रूसी सैनिकों ने 77 एयर स्ट्राइक की, रसिया के सर्विलांस प्लेन को बर्बाद करने का यूक्रेन को इतनी भारी तबाही का सामना करना पड़ेगा यूक्रेन ने सोचा नहीं था.
रूस का पलटवार राजधानी कीव पर हमले से शुरू हुआ, सुबह 5 बजे शाहिद ड्रोन से कई हमले किए. कहीं घंटे तक यूक्रेन के शहरों में सायरन बजाते रहे उधर रूस ने ओडेसा पर मिसाइल स्ट्राइक करके यूक्रेन को थर्रा दिया और अपनी इरादों को जाहिर कर दिया. दरअसल रूस का सर्विलेंस विमान कि तबाह होने के बाद का बारूदी तूफान हैं.जिसके लिए पुतिन ने खास फरमान जारी किया था,कई फ्रंट पर हमले किए गए जिससे नाटो को यह समझ आ जाए की रूस बदला लेने के लिए किस हद तक जा सकता है.