Jammu and Kashmir: सेना की पहल ने बदली कश्मीर के 6 दिव्यांग युवाओं की ज़िंदगी.
सेना ने इन दिव्यांग युवाओं के लिए स्कींग(Skiing) खेल का आयोजन किया। सेना का यह कदम इन युवाओं की ज़िंदगी बदलने का एक ज़रिया हो सकता है। बता दें दिव्यांग युवाओं के लिए ऐसे खेल का आयोजन देश में पहली बार किया जा रहा है
Jammu and Kashmir: कश्मीर में 6 दिव्यांग युवाओं की ज़िंदगी में भारतीय सेना की पहल से आशा की किरण दिखने लगी है । सेना ने इन दिव्यांग युवाओं के लिए स्कींग खेल का आयोज किया। सेना का यह कदम इन युवाओं की ज़िंदगी बदलने का एक ज़रिया हो सकता है। बता दें दिव्यांग युवाओं के लिए ऐसे खेल का आयोजन देश में पहली बार किया जा रहा है।
भारत में विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए स्कीइंग की खोज अभी बाकी है। कश्मीर के इन छह युवाओं ने HAWS, गुलमर्ग में मेजर जनरल आर. के. सिंह, कमांडेंट, HAWS की देखरेख में दो सप्ताह की ट्रेनिंग ली। इन युवाओं ने अपनी लाइफ में पहली बार स्कीइंग की। जम्मू-कश्मीर में स्वयंसेवकों को खोजना आसान काम नहीं था, बहुत ही सोच समझकर टीम का गठन किया गया। जयपुर के एक गैर सरकारी संगठन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने इन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया था