राजद का दावा-17 जदयू विधायक लापता हैं, जदयू बोला-हमें तोड़ने की क्षमता किसी में नहीं
विश्वास मत से पहले राज्य की राजनीति में अविश्वास की तेज हवा बहने लगी है। तेजस्वी की प|ी राजश्री के पोस्ट ने इसे हवा क्या दी, सियासी पारा चढ़ गया। दावा-प्रतिदावा शुरू हो गया। ‘खेला होगा’ की राजनीति चरम पर पहुंच गई। खेल से बचने के लिए कांग्रेसी विधायक हैदराबाद में हैं। भाजपा विधायकों को पटना में रोका गया। जीतन राम मांझी की नाखुशी माहौल को जब-तब ताकत दे रही है। तो जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा- राजश्री, राजनीति में लालू परिवार का नया अवतरण हैं। जदयू को तोड़ना नामुमिकन है।