शिवा जी महाराज का नाम लेकर उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को दिया खुला ऑफर, कही बड़ी बात.
महाराष्ट्र से बड़ी खबर बीजेपी की पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम न होने पर उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को खुला ऑफर देते हुए कहा है. नितिन जी छोड़िए भाजपा इस्तीफा दीजिए, उद्धव ठाकरे कह रहे हैं हमारे साथ आ जाइए आप हम आपको महाविकास अगाड़ी से जीत कर आपको दिखाते हैं. महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे झुक नहीं है. औरंगजेब के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज भीझुके नहीं थे.
अभी तक जो खबर आ रही है उद्धव ठाकरे यह बातें कहकर तंज ही कस रहे हैं. क्योंकि बीजेपी ने जो 195 उम्मीदवारों की लिस्ट की सूची जारी की उसे लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं था. नितिन गडकरी महाराष्ट्र के कद्दावर नेता हैं ही साथ में पूरे देश में उनको विकास पुरुष के नाम से भी जानते हैं.नितिन गडकरी ने अपने कार्यकाल में बहुत सारा काम किया हैं. उनकी एक अलग छवि है उनकी अपनी एक अलग पहचान है.
उद्धव ठाकरे का यही कहना है महाराष्ट्र में बीजेपी बीजेपी को खड़ा करने का काम नितिन गडकरी ने किया. लेकिन पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है जबकि प्रधानमंत्री का नाम है गृह मंत्री का नाम है इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने और आगे का कई भ्रष्टाचारियों का नाम है,लेकिन नितिन गडकरी का नाम नहीं है. इसलिए नितिन गडकरी को कहता हूं आप इस्तीफा दीजिए और हमारे साथ महा विकास अघाड़ी के साथ आईये. देखना यह नितिन गडकरी उद्धव ठाकरे कैसे ऑफर को कैसे लेते हैं और इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.