BPSC वाईस प्रिंसिपल वेकन्सी 2024: बिहार के औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु आई उप प्राचार्य की नई बहाली.
BPSC वाईस प्रिंसिपल वेकन्सी 2024: विज्ञापन संख्या 28/2024 के अंतर्गत बिहार लोक सेवक आयोग द्वारा बिहार के औधोगिक प्रशिक्षण संस्थाओं हेतु उप प्राचार्य (Vice Principal) एवं इसके समान स्तर पद के लिए नई बहाली निकाली गई है. कुल पदों की संख्या 76 है. वाईस प्रिंसिपल पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/03/2024 से 16/04/2024 के बीच भरा जायेगा.
इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि अनिवार्य है. यदि आप भी इंजीनियरिंग की उपाधि है तो इस आवेदन के आवेदन कर सकते हैं. BPSC वाईस प्रिंसिपल रिक्रूटमेंट 2024 से सम्बंधित कोई भी जानकारी जैसे Eligibility Criteria, Age Limit, Salary आदि की पूरी जानकारी निचे दिए गए लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है. 25 मार्च 2024 के बाद बीपीएससी ऑनलाइन फॉर्म 2024 का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
BPSC वाईस प्रिंसिपल वेकन्सी 2024
Recruitment Agency
Bihar Public Service Commission
Post Name
Vice Principal
No. of Vacancies
76
Eligibility
Engineering Degree
Job Location
Bihar
Last Date
16/04/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM