चिराग पासवान हुए नाराज, क्या तेजस्वी यादव लगा पाएंगे शेंध ? |Bihar|
लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गठबंधन को लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है. ऐसे में बिहार के समस्तीपुर सीट भी विवाद कि जड़ बन गई हैं. हाजीपुर सीट के साथ – साथ लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान इस सीट पर दावत ठोक रहे हैं.
कभी समाजवादियों का गढ़ रहे इस लोकसभा सीट पर फिलहाल लोजपा का कब्जा है. इस लोकसभा सीट पर यहां लोजपा से प्रिंस राज सांसद हैं. लेकिन पार्टी के दो खेमो में बटने के बाद चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच सीट को लेकर तकरार बढ़ गई है.
वहीं कांग्रेस में शामिल हुए कर्नाटक के पूर्व डीजीपी बी रवि यहां से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. हालांकि ना तो एनडीए और ना महागठबंधन में सीट शेयरिंग हुई है. ऐसे में समस्तीपुर सीट से कौन उम्मीदवार होगा, इसके लिए फिलहाल केवल दावे और कयास हैं.
आपको बता दे लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चिराग पासवान कि एनडीए में सीट को लेकर नाराजगी की चर्चा तेज है. इस बीच एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की जदयू और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का भी बयान आया है. जेडीयू ने चिराग पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. पार्टी के नेता और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान का मामला भाजपा देख रही है. वहीं HAM पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए गठबंधन में किसी की कोई नाराजगी नहीं है, 13 से 15 मार्च के बीच सीटें बटवारा हो जाएगा. अब देखना ये होगा कि क्या महागठबंधन सेंध लगाने में सफल हो होगा या नहीं, क्या तेजस्वी यादव चिराग पासवान को अपने पाले में लाने में सफल हो पाएंगे ?