इसराइल के हवाई अड्डे पर बड़ा ड्रोन अटैक,  चारों तरफ से हो रहे हैं इजरायल पर हमले…

इसराइल के हवाई अड्डे पर बड़ा ड्रोन अटैक,  चारों तरफ से हो रहे हैं इजरायल पर हमले…

 इसराइल के हवाई अड्डे पर बड़ा ड्रोन अटैक,  चारों तरफ से हो रहे हैं इजरायल पर हमले…

 एक तरफ हमास तो दूसरी तरफ लेबनान लड़ाकू संगठन इजरायल के लिए सर दर्द बन चुका है. ग़ज़ा में इजरायली हमले के जवाब में हिजबुल्ला बार-बार इसराइल पर हमले कर रहा है. ताकि इजरायली फौज का ध्यान गाजर से हटकर हिज्बुल्लाह पर आ जाए जिसकी वजह से अभी तक इजरायली सुना दो मोर्चे पर लड़ रही थी.लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हमास इजरायल युद्ध का दायरा अब तीसरे फ्रंट तक पहुंच गया है.
Israel Hamas War के बीच islamic resistance iraq ने इज़रायल के इंटरनेशनल एयर पोर्ट Ben Gurion पर बड़ा ड्रोन हमला किया है.  ईराकी विद्रोही समूह का कहना है कि उसके लड़ाकों ने 11 मार्च  2024 को Ben Gurion Airport पर काफी भीतर ड्रोन अटैक किया है.
इस हमले की फुटेज भी जारी की गई है. दरअसल, ईराक कि विद्रोही संगठन द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक एयरक्राफ्ट एक रॉकेट को छोड़ता है, जो अपने तय निशाना के ऊपर जा कर गिरती है. ईराक के विद्रोही संगठन ने इसको लेकर एक बयान भी दिया है.
बयान में विद्रोही संगठन ने कहा है कि इज़रायली हवाई अड्डे को निशाना बनाकर उस पे हमले किये , उसने पुष्टि की है, कि हम कब्ज़े का सामना करने से लेकर और गाज़ा में हमारे लोगों का समर्थन करने के लिए ऑपरेशन के दूसरे चरण के पूरा होने और जवाबी में हम दुश्मनों के गढ़ में हमला करते रहेंगे . इसराइली सेना निहत्थे और मासूम फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है.
 हालांकि इराकी प्रतिरोधी गुट का यह पहला हमला नहीं है. बल्कि इससे पहले भी 6 मार्च 2024 को इसराइल के हाईफा एयरपोर्ट पर एक ड्रोन हमला किया था. उसे वक्त इस गुट ने दावा किया था कि उसके ड्रोन ने इजराइल कि पोर्ट के पावर स्टेशन को निशाना बनाया है. और इस हमले से पहले जनवरी 2024 को भी हाइफा बंदरगाह के केमिकल कारखाने पर ड्रोन हमला किया था.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *