पुरानी जीटी रोड पर ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश:सासाराम शहर में एनसीसी कैडेटों का जागरूकता मार्च, सावधानी हटी-दुर्घटना घटी के नारे लगाए
सड़क सुरक्षा माह के क्रम में जिला मुख्यालय सासाराम में जिला परिवहन अधिकारी राम बाबू के नेतृत्व में गुरुवार शाम जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली समाहरणालय से आरंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौक, करगहर चौक, कचहरी, सिविल लाइंस, होते हुए फजलगंज पहुंचकर संपन्न हुई। सासाराम शहर के सबसे व्यस्त पुरानी जीटी रोड पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने का जागरूकता का संदेश दिया गया।