Dolly Chaiwala Income: इन दिनों सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला छाया हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद जैसे डॉली की लौटरी लग गई है. चलिए जानते हैं डॉली चाय बेचकर कितनी कमाई करता है.
डॉली चायवाला कि कमाई : रंगीला चश्मा, एकदम चमकदार शर्ट और अपनी स्टाइलिश हेयरकट के साथ बिलकुल अलग अनोखे अंदाज में चाय बेचने वाले ‘डॉली’ चायवाला का नाम आज देश में हर किसी के जुबां पर है. हाल ही में बिल गेट्स को चाय पिलाते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद डॉली को जानने की हर किसी की उत्सुकता बढ़ गई है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर डॉली चाय बेचकर कितनी कमाई कर लेता है, कितना पढ़ा-लिखा है? हाल में हि एक लक्ज़री लेम्बोर्गिनी कार के साथ पोज देते हुए डॉली की पिक्चर हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है. जिसके बाद से लोग डॉली के बैंक बैलेंस के बारे में भी जानना चाह रहे हैं.
डॉली चायवाला सिविल लाइन्स, महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी चाय की एक टपरी लगाता है. आपको बता दें कि डॉली अपने अतरंगी लुक अंदाज के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी फेमस है. डॉली चायवाला पहले लोगों को एक अनोखे अंदाज में उनका स्वागत करता है फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाता है. डाॅली अपने स्वैग के चलते सोशल मीडिया पर फेमस हुआ. जिसका अंदाजा आप उनके चाय पिलाने के तरीके से लगा सकते हैं. डॉली के टपरी पर चाय पीने के लिए दुनिया के जाने-माने अरबपति बिल गेट्स भी आ चुके हैं. तो जानते हैं डॉली चायवाला आखिर अपनी चाय कि टपरी से कितनी कमाई करता है.
डॉली चायवाला की एक दिन की कमाई,
आईएमडीबी स्टार्स पोर्टल के मुताबिक डॉली चाय बेचकर एक दिन में ₹2500 से ₹3500 तक की कमाई कर लेता है. डॉली चायवाला की एक कप चाय की कीमत ₹7 है, और डॉली प्रतिदिन लगभग 400 कप चाय बेचता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , डॉली की कुल संपत्ति 10 लाख रुपये है.