Bihar breaking news: आरजेडी का दामन थामेंगे पशुपति पारस? मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिए पशुपति पारस.
बिहार में सीटों के बाद से हि एनडीए में घमासान मचा हुआ है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. अब से थोड़ी देर पहले बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पशुपति पारस ने इस्तीफा का ऐलान किया है, और उन्होंने इसके साथ दावा किया था सीटों को बंटवारे को लेकर उनके साथ ना इंसाफी हुई है, लगातार हाजीपुर से वह चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा बाकी नेताओं से बात करने के बाद आगे का फैसला क्या होने वाला हैं हम उसपे काम करेंगे. बिहार में जब एनडीए सीटों को लेकर बटवारा हुआ तो पशुपति पारस के पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली इससे नाराज होकर पशुपति पारस ने इस्तीफा का ऐलान किया. बीजेपी से नाराजगी उनकी पहले से जाहिर हो रही थी बार-बार वह हाजीपुर सीट को लेकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे. जब सीटों का बंटवारा हुआ तो एनडीए के तरफ से एक भी सीट उन्हें नहीं दी गई. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पशुपति पारस का रुख शायद बिहार में महागठबंधन की तरफ होगा.