बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट घोषित: गोपालगंज के प्रिंस कुमार ने किया टॉप , पूरे बिहार में आया तीसरा रैंक…
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट बिहार शिक्षा विभाग ने घोषित कर दिए हैं. 12वीं परीक्षा की साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96. 2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स में छात्रा प्रिया कुमारी ने 95. 6% अंक लाकर कर टॉप कर पहला स्थान हासिल किये है. आर्टस स्ट्रीम में बिहार राजधानी पटना के तुषार कुमार ने 96. 4% अंक लाकर पहला स्थान किया है. वहीं बोर्ड कि परीक्षा में इस बार भी गोपालगंज के छात्रों का हि पिछले साल कि तरह इस साल भी दबदबा बरकरार रहा है.बाला साह एक सब्जी बेचने वाले का बेटा प्रिंस कुमार बिहार टॉपर बने है.
नवादा शहर के प्रिंस कुमार ने साइंस स्ट्रीम में पूरे बिहार में टॉप कर तीसरा रैंक हासिल किये है, जो प्रिन्स और उनके परिवार वालों के लिए गर्व महसूस करने कि बात हैं. प्रिंस कुमार गोपालगंज के बरौली हाई स्कूल के छात्र हैं. प्रिंस कुमार ने 477 अंक यानी 95.40% अंक हासिल किए हैं. प्रिंस के भाई लव कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा में 450 अंक साइंस स्ट्रीम में हासिल किया है. दोनों बेटों की सफलता से परिवार के लोग काफ़ी खुश नजर आए. प्रिंस कुमार के पिता बाला साह बिहार के नवादा शहर के बाजार में टोकरी में सब्जी बेचते हैं, और प्रिंस कि मां उर्मिला देवी एक ग्रहणी है. बिहार टॉप रहे प्रिंस कुमार और लव कुमार ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिए हैं.