रूस ने किया यूक्रेन के सबसे बड़े बांध पर हमला, अंधेरे में डूबा यूक्रेन…
रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन बीते कुछ महीनों से बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा है. यूक्रेन के पास हथियारों की भारी कमी है, और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेस्की की बार बार कहने के बाद भी अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस सहित उसके कई अन्य सहयोगी यूक्रेन कि मदद के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठा पा रहे हैं, जिससे यूक्रेन रुसी हमलों का जवाब दे सके.
पहले तो इन मददगारों ने अपने स्तर पर यूक्रेन को सैन्य हथियार सहित अन्य मदद देकर उसे रुसी हमलों के प्रति जवाबी हमलों में मजबूत किया. लेकिन जब यूक्रेन के हथियार खत्म होने लगे और यूक्रेन को अधिक हथियारों की जरूरत महसूस होने लगी तब यूक्रेन के मददगार देश अपने घरेलू लड़ाई और अन्य कारणों का हवाला देते हुए यूक्रेन को उतना मदद नहीं दे पा रहे हैं जितनी हथियारों कि मदद यूक्रेन को है.
इस मौके का फायदा उठाते हुए रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. अब एक नए हमले में रूस ने यूक्रेन के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को हि ध्वस्त कर दिया है, जिससे यूक्रेन में लगभग दस लाख से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. वहां पर एक क्षेत्रीय प्रमुख का कहना है, कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में बिजली नहीं है, और ओडेसा मे 53 हज़ार से अधिक घर बिजली के बिना है. जहाँ लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर है.