रोहित शर्मा से लेकर डेविड वॉर्नर तक. खिलाड़ियों ने खूब जमकर उड़ाया गुलाल. हिटमैन को पहचानना भी हुआ मुश्किल…
मुंबई इंडियंस टीम ने हिटमैन से मशहूर रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा के पुरे फेस पर रंग और ग़ुलाल दिखाई दे रहा है, और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के स्पोर्ट स्टाफ पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुरे देश और विदेशों भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. बहुत हि कम बार ऐसा मौका देखने को मिला है. जब आईपीएल के दौरान होली कि त्योहार हुई है, और इस बार ऐसा हि हुआ है. ऐसे में कोई भी खिलाड़ी होली के इस त्योहार से पीछे नहीं रहा और सभी रंगों के इस त्योहार में खूब रंगे नजर आए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्रेंचाइजी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि क्या भारतीय और क्या विदेशी, कोई भी खिलाड़ी होली के रंगों से खुद को इस त्योहार से दूर नहीं रख पाया है. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक फोटो साझा की है, जो खूब वायरल हो रहा है, और लोग को बहोत तारीफ भी कर रहे है. इस फोटो में उनके साथ दिल्ली के कई सारे खिलाड़ी भी साथ मे नजर आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ के चेहरेसे लेकर सिर तक गुलाल हि ग़ुलाल नजर आ रहा है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इस दौरान नहीं छोड़ा गया और उनकी शक्ल तो पहचान में भी नहीं आ रही है कि वो डेविड वार्नर हि है.
ठीक इसी तरह मुंबई इंडियंस टीम ने भी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा के चेहरे पर रंग और ग़ुलाल दिखाई दे रहा है, और रोहित मुंबई इंडियंस के स्पोर्ट स्टाफ पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चेन्नई में होली त्योहार कि सेलिब्रेशन में लोगों के साथ थिरकते हुए मस्ती करते दिखाई दिए लोगों को ब्रावो का डांस बहोत भा रहा है.
साथ हि इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनके साथी खिलाड़ी रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, होली के दिन होने वाले मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स एक दूसरे के आमने-सामने होगी.