राहुल गाँधी : राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन कांग्रेस के ‘चाणक्य’ ने बताया क्या ऐसा हुआ था.
DK Shivakumar Interview: यूपीए के समय में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कि राजनीतिक गलियारों में प्रधानमंत्री बनने की चर्चा थी, लेकिन सोनिया गांधी जी ने मनमोहन सिंह को आगे कर दिया था और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने. कांग्रेस पार्टी इसे गांधी परिवार का त्याग बताती रही है और ये सच भी है सोनिया गाँधी भी प्रधानमंत्री बन सकती थी पर उन्होने एक बहोत काबिल को प्रधानमंत्री बनाया जो इस देश को गरीबी और देश कि अर्थव्यवस्था को बहोत अच्छे तरीके से संभाला. सोनिया गांधी जी का मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाना देश के लिए और कांग्रेस पार्टी के लिए सौभाग्य के बात थी. अब आगामी लोकसभा चुनाव के समय कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद का त्याग किया था. राहुल गाँधी बहोत पहले हि देश के प्रधानमंत्री बन सकते थे.
DK Shivakumar Rahul Gandhi: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को कांग्रेस पार्टी का सबसे भरोसेमंद और संकटमोचक कहा जाता है. पिछले दिनों जब हिमाचल प्रदेश कि विधानसभा में कांग्रेस की सरकार मुश्किल में आती दिख रही थी तो डीके शिवकुमार साउथ से उड़कर हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे. ANI को दिए एक इंटरव्यू में डीके शिवकुमार ने कहा कि हम कांग्रेस की गारंटी दे रहे हैं, दूसरी तरफ मोदी जी कह रहे कि यह ‘मोदी की गारंटी’ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पार्टी को कॉपी कर रहे हैं. मोदी सिर्फ झूठ कि वादे करती है और बाद में यही मोदी सरकार उसे जुमला कह कर अपना वादा भूल जाती है. इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार का भी जिक्र किया और बोले कि राहुल गांधी चाहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे.
राहुल गांधी ने कौन सा त्याग किया?