Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की हालत नाजुक , आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया…
मुख़्तार अंसारी हेल्थ न्यूज़ : उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की तबीयत फिर से बेहद ख़राब हो गई है. आनन फ़ानन में गुरुवार रात को मुख़्तार अंसारी को जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. सूत्रों का कहना है कि मुख़्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया है, और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बांदा के DM और SP भी मौके पर बांदा हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. बांदा मेडिकल कॉलेज के आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल सुरक्षा के व्यवस्था कर दिए गए हैं. हालांकि अभी तक कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने और बताने को तैयार नहीं है.
इससे पहले पिछले हफ्ते भी मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. तब यूरिन इनफेक्शन की बात कि जा रही थी. मेडिकल कॉलेज से मुख्तार अंसारी के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पिछली बार जब मुख्तार जेल में भर्ती थे, तो उनके भाई औऱ गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि उनके भाई मुख़्तार अंसारी को धीमा जहर दिया जा रहा है. उसकी हत्या की साजिश जेल में हि रची जा रही है.
मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब के मामले को मुख्यमंत्री योगी ने भी खबर लिया है. मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से लगातार मुख्तार अंसारी की तबीयत के बारे में जानकारी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आला अधिकारियों से पूरी अपडेट मुख़्तार अंसारी के बारे में ले रहे हैं. वहीं, आईसीयू के बाहर तमाम पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है. पूरे मेडिकल कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. चारों तरफ पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. फिलहाल खबर हैं कि मुख्तार अंसारी की हालात बहोत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया है. प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्तार अंसारी के परिजनों की उनकी तबियत ख़राब सूचना दी गई है.