JPSC ने CPDO पदों पर निकाली भर्ती, 64 पदों के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म, डिटेल्स देखें
JPSC CPDO Recruitment 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JPSC ने CPDO पदों पर निकाली भर्ती, 64 पदों के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
JPSC Recruitment 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. जेपीएससी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 फरवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन शुल्क का भुगतान 28 फरवरी तक किया जा सकेगा. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य बाल विकास परियोजना अधिकारी के कुल 64 रिक्तियों को भरना है.
JPSC Recruitment 2024: नोटिफिकेशन
JPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
झारखंड लोक सेवा आयोग की इस नौकरी के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा
JPSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
-
उम्मीदवार सबसे पहले जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें.
-
इसके बाद सीडीपीओ पदों के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
-
अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें.
-
लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आवेदन फॉर्म भरें.
-
अब आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
-
शुल्क का भुगतान कर अंत में आवेदन सबमिट कर दें.