आरएलडी को बीजेपी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें देने पर है राज़ी? – प्रेस रिव्यू
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के बीजेपी सरकार के फ़ैसले के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) इंडिया गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में शामिल हो सकता है.
अख़बार द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार चरण सिंह के पोते और आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी से पत्रकारों ने बीजेपी के इस फ़ैसले पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में जयंत चौधरी बोले “दिल जीत लिया.”
बाद में अख़बार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में जाने के बारे में योजना और कारण के बारे में वो जल्द ही जानकारी देंगे.
उन्होंने कहा कि इस बारे में औपचारिक घोषणा आने वाले कुछ दिनों में हो सकती है.
उन्होंने लंबे वक्त से की जा रही इस मांग को पूरा करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी किया और कहा कि उनका ये फ़ैसला बताता है कि वो देश के मूल चरित्र को समझते हैं.