Paytm पर चौतरफा आफत, FEMA के तहत पेमेंट्स बैंक पर केस, ED ने भी शुरू की जांच
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कथित तौर पर इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट को पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक में संदिग्ध उल्लंघनों की जांच करने को कहा है. सोमवार तक, ईडी ने कंपनी के ऑपरेशन की प्राइमरी जांच शुरू कर दी है.
पेटीएम पर चल रहे संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कथित तौर पर इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट को पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक में संदिग्ध उल्लंघनों की जांच करने को कहा है. ईडी ने कंपनी के ऑपरेशन की प्राइमरी जांच शुरू कर दी है. अभी पूरे मामले में आधिकारिक कोई बयान सामने नहीं आया है. मौजूदा समय में ईडी और आरबीआई ही इस मामले की जांच कर रही हैं. यदि अन्य एजेंसियों से अतिरिक्त मदद की जरुरत हाेगी तो जरूर ली जाएगी. इस पूरे प्रोसेस में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.