कांग्रेस में रहकर पार्षद से लेकर मंत्री तक बने, फिर बाबा सिद्दीकी ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?
Baba siddique News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को झटके लगने का क्रम शुरू हो गया है। पार्टी को दोनों झटके मुंबई में लगे हैं। मिलिंद देवड़ा के शिवसेना (शिंदे) में जाने के बाद अब बाबा सिद्दीकी के एनसीपी (अजित पवार) में शामिल होने की अटकलें हैं। जानें बाबा सिद्दीकी ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?
हाइलाइट्स
कांग्रेस के पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी मूलरूप से बिहार से आते हैं
1990 के दशक में बाबा सिद्दीकी पहली बार पार्षद बन थे
बाबा सिद्दीकी के फिल्मी दुनिया में काफी अच्छे रिश्ते
हैं
सिद्दीकी कल रैली के बाद NCP में शामिल हो सकते हैं
मुंबई: अपनी इफ्तार पार्टी के लिए हर साल सुर्खियों बटोरने वाले बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी ने अपना नाता तोड़ा लिया है। मिलिंद देवड़ा के बाद मुंबई में बड़े मुस्लिम चेहरे के पार्टी छोड़ने को कांग्रेस के लिए बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। बाबा सिद्दीकी के अनुसार उन्होंने करीब 10 दिन पहले पार्टी को सूचित कर दिया था कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं। बाबा सिद्दीकी के अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होने की अटकलें हैं। बाबा सिद्दीकी 10 फरवरी यानी कल मुंबई एक रैली कर रहे हैं। यह रैली बाबा सिद्दीकी विचार मंच बैनर तले होगी। अटकलें हैं इसके बाद वह एनसीपी की घड़ी पहनेंगे।