सोशल मीडिया का प्रेशर नहीं झेल पा रही हैं अंकिता लोखंडे, पति विक्की पर उठे सवाल, तो बोलीं- ‘मैं कॉम्पिटिशन में..’
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस17’ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं. इस शो में एक्ट्रेस ने पति विक्की जैन संग हिस्सा लिया था. अब शो के खत्म होने के लगभग 2 हफ्ते बाद एक्ट्रेस ने उनको और विक्की जैन को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस का मानना है कि वह किसी के रिश्ते को जज नहीं करती हैं, तो किसी और को भी उन्हें जज करने का हक नहीं है.
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ के फाइनल को खत्म हुए लगभग 2 हफ्ते हो चुके हैं. शो खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे ने बताया कि पति विक्की जैन संग ‘बिग बॉस’ के घर में हुए झगड़ों के कारण उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा है. हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ में चौथे स्थान पर आईं अंकिता लोखंडे ने न्यूज 18 शोशा संग बातचीत में बताया कि ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर हुए झगड़ों के कारण उनपर काफी बुरा असर पड़ा है .
रियलिटी शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर लड़ते-झगड़ते नजर आए थे, लेकिन अब घर से बाहर निकलते एक्ट्रेस ने पति विक्की और उनके रिश्ते को जज करने वालों को जमकर फटकार लगाई है. वह कहती हैं, ‘मैं बाहर आई तो मीडिया थी और लोगों के ढेर सारे सवाल थे. मुझे बहुत प्रेशर फील हो रहा था’. वह आगे कहती हैं, ‘ लोग हमारे रिश्ते को जज कर रहे हैं, लेकिन हमें मालूम है कि हमारे बीच कैसा रिश्ता है’.
अंकिता लोखंडे के मुताबिक उन्हें मालूम है कि उन्होंने कुछ चीजें कही थीं जो ठीक नहीं थीं और विक्की जैन ने भी कुछ चीजें कहीं जो गलत थीं, लेकिन वह नहीं चाहती हैं कि कोई उन्हें जज करे क्योंकि वह किसी और के रिश्ते को जज नहीं करती हैं.