बड़ी खबर : बेंगलुरु में बम धमाका, बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में बम धमाके का डरावाना वारदात…
बड़ी खबर बेंगलुरु से पुलिस सूत्रों के मुताबिक से बेंगलुरु के एक मशहूर रेस्टोरेंट रामेश्वरम कैफे में बम रखने वाले संदिग्ध की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई.इसी वजह से इसकी पहचान करने और उसे पकड़ने में पुलिस के साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां जुट गई. पुलिस ने दावा किया है कि यह आतंकी हमला है और इसे पूरी प्लानिंग के साथ रखी गई. बताया गया है बम रखने वाले उस संदिग्ध ने रामेश्वरम कैफे रेस्टोरेंट में खाने का आर्डर दिया, और अपना बैग टेबल के पास में रख दिया. बाद में वो हाथ धोने के बहाने से उठा और वो निकल गया. उसके जाने के कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमाका करने के लिए टाइमर का प्रयोग किया गया,और इसी वजह से यह आशंका जताई गई कि ये साजिश के पीछे कई लोग शामिल हो सकते हैं. रेस्टोरेंट के अंदर करीब 1:00 बजे ऐसा भयानक विस्फोट हुआ कि पूरा बेंगलुरु शहर थर्रा गया.धमाके के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. विस्फोट का एक वीडियो भी सामने आया उसे देखने के बाद वहां के रहने वाले लोगों के अंदर डर बैठ गया.
क्योंकि रेस्टोरेंट के अंदर हुए धमाके के बाद वहां सब कुछ तबाह हो गया. रामेश्वरम रेस्टोरेंट कैफे मे विस्फोट का वीडियो जो सामने आया उसे देखने के बाद लोग दहल गए,क्योंकि उसे वीडियो में धमाके के बाद आग का एक बवंडर उठता नज़र आया. जो वीडियो सामने आया उसे रेस्टोरेंट के अंदर कई लोग बैठे नजरे आये, कोई खाने के लिए अपने परिवार के साथ टेबल पर नजर आया तो कोई आर्डर देते हुए खड़े लोग दिखें, पास में कुछ कर्मचारी भी काम करते हुए दिखें. रेस्टोरेंट के काउंटर पर भी कुछ लोग नजर आए.
मतलब रामेश्वर रेस्टोरेंट के अंदर हर रोज की तरह सब कुछ सामान्य दिखा. रोजाना की तरह दोपहर में कई लोग अपने परिवार के साथ वहां खाने के लिए पहुंचे. तभी वहां ऐसा जोरदार धमाका हुआ जिसमें पूरे रेस्टोरेंट को थर्रा दिया. धमाका होते ही वहां सब कुछ बिखर गया और वहां चीख पुकार मच गई जहां कुछ देर पहले लोग अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे,तभी वहां सब कुछ तबाह हो गया. विस्फोट के बाद पूरे रेस्टोरेंट में धुंआ छा गया और धुआं साफ होने के बाद देखा गया कि एक महिला जमीन पर गिरी नजर आई.कई लोग तो वहां से भागते दिखाई दिए.ताकि किसी तरह वह अपनी जान बचा सके.
रामेश्वरम रेस्टोरेंट कैफे में हुए इस धमाके से पूरे शहर में दहशत फैल गई बताया गया कि धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई गई.बताया गया कि इस रेस्टोरेंट में हुए धमाके में कर्मचारियों के सहित 9 लोग बुरी तरह घायल हुए,और घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.