Bihar: घर से निकले RJD नेता की मिली लाश, मर्डर होने कि आशंका, विरोध में लोगों ने किये सड़क जाम.
रोहतास जिले के सासाराम के राष्ट्रीय जनता दल के नेता केशव पाल का शव करबंदियां के आस-पास गहरी खाई से बरामद हुआ है. उनकी मोटर बाइक भी खाई में ही गिरी मिली है. केशव इलाके में राजद के सक्रिय नेता थे और ग्रामीण चिकित्सक भी थे. लोगों को के साथ हमेशा सुख दुख में उनके साथ रहते थे.
रोहतास से.बड़ी खबर बिहार के सासाराम से है जहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया के पास गहरे खाई से राजद नेता का शव मिला है. मृतक केशव पाल राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय कार्यकर्ता थे. स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है, लोगों में भारी आक्रोश है,मृतक का नाम केशव कुमार पाल था, जो गायघाट गांव का निवासी थे.बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम वो अपना क्लीनिक को बंद कर जब अपने घर गायघाट की तरफ बाइक से लौट रहा थे , इस दौरान ये घटना हुई जिसके बाद सुबह-सुबह लोगों ने उनका शव बरामद किया है.लोगों को आशंका है कि उनकी हत्या कि गई है, जिससे लोगों में गुस्सा देखने को मिला.