BJP Candidate List: मेनका गाँधी पर करम, वरुण पर ‘सितम’, संबित पात्रा की लग गई लॉटरी…

BJP Candidate List: मेनका गाँधी पर करम, वरुण पर ‘सितम’, संबित पात्रा की लग गई लॉटरी…

BJP Candidate List: मेनका गाँधी पर करम, वरुण पर ‘सितम’, संबित पात्रा की लग गई लॉटरी…

बीजेपी लोकसभा इलेक्शन लिस्ट : भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी 5th लिस्ट 24 तारीख दिन रविवार को जारी कर दी है . इस लिस्ट मे 111 प्रतियासिओं को लोकसभा चुनावी दंगल में उतारा गया है. भाजपा ने कई हाई प्रोफाइल चेहरों के टिकट इस लोकसभा चुनाव मे काटे हैं, लेकिन कई नामी हस्तियों को टिकट देकर चौंकाया भी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. जबकि रामायण सीरियल में श्रीराम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान उतारा गया है.
जबकि सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी में रही मंत्री मेनका गांधी टिकट बचाने में कामयाब हुईं, लेकिन वहीं उनके बेटे और पीलीभीत से सांसद रहे वरुण गांधी को इस बार आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद पर भरोसा जताया है . वहीं बीजेपी के स्टार प्रवक्ता संबित पात्रा को एक बार फिर से ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह जीत हासिल नहीं कर पाए थे.
इन सांसदों का भी कटा टिकट…
भाजपा ने कानपुर सीट से सत्यदेव पचौरी का इस बार टिकट काट दिया है. वहीं जबकि मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल को भी टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह आगामी लोकसभा चुनाव मे अरुण गोविल को मैदान में उतारा है. इसके अलावा गाजियाबाद लोकसभा सीट से जनरल वीके सिंह को टिकट नहीं दिया है, उनकी जगह अतुल गर्ग चुनाव लड़ेंगे. बदायूं से संघमित्रा मौर्य को भी टिकट नहीं दिया गया है. झारखंड में भी 3 सांसदों का बीजेपी पार्टी ने लोकसभा  टिकट काट दिया है, जिनमें चतरा से सुनील कुमार सिंह, दुमका से सुनील सोरेन और धनबाद से पीएन सिंह ये तीन सांसद शामिल हैं. वहीं बिहार के 40 लोकसभा सीट वाली राज्य मे भी तीन सांसदों को इस बार बीजेपी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. ये हैं- बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे, सासाराम क्षेत्र से सांसद छेदी पासवान और बीजेपी सांसद अजय निषाद शामिल है. सांसद छेदी पासवान की जगह 2024 लोकसभा चुनाव मे बीजेपी ने शिवेश राम पर दांव खेला है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से किशन कपूर को भी बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.
अगर बड़े चेहरों की बात करें तो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी मे शामिल हुए नवीन जिंदल को बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से मैदान में अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. उजियारपुर से नित्यानंद राय चुनावी दंगल में इस बार लोकसभा के चुनाव उतरेंगे. बेगूसराय से पिछली बार कि तरह इस बार भी गिरिराज सिंह, पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद, मंडी से एक्ट्रेस कंगना रनौत, दुमका सीट से सीता सोरेन, धर्मेंद्र प्रधान को संभलपुर इन सब को मौका मिला है. वहीं वेस्ट बंगाल के कलकत्ता हाई कोर्ट से इस्तीफा देने वाले जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को तमलुक लोकसभा सीट कि टिकट दिया गया है. दिलीप घोष को बर्दमान-दुर्गापुर से टिकट दी गयी है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *