भाजपा MP रमेश कौशिक का Video: भाजपा सांसद के Viral Video पर मचा बवाल | Sonipat MP। Lok Sabha Election

भाजपा MP रमेश कौशिक का Video: भाजपा सांसद के Viral Video पर मचा बवाल | Sonipat MP। Lok Sabha Election

भाजपा MP रमेश कौशिक का Video: भाजपा सांसद के Viral Video पर मचा बवाल | Sonipat MP। Lok Sabha Election

हरयाणा सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक के कथित न्यूड वीडियो ने राजनीति गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की शक्ल हुबहू बीजेपी के नेता जैसी है. यह वायरल हुईं वीडियो हरयाणा सोनीपत से भाजपा के सांसद 67 वर्षीय रमेश कौशिक का होने का दावा किया जा रहा है?
हाल के दिनों कई बीजेपी नेताओं के वीडियो वायरल हुए है, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिहं रावत का विदेशी महिला के साथ एमएमएस वायरल हुआ था,  वहीं, अब हरियाणा के सोनीपत से बीजेपी के 67 वर्षीय सांसद रमेश कौशिक और महिला की आपत्तिजनक अवस्था का करीब 7 मिनट 35 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा हैं.
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर बहोत तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी सांसद एक महिला के साथ आपत्तिजनक के अवस्था में दिखाई दे रहे हैं. सांसद के कथित वीडियो ने राजनीति में हड़कंप मचा दी है. वीडियो में हुई बातचीत से साफ सुनाई दे रहा है, की महिला को नौकरी के नाम पर कमरे में बुलाया गया जहां पर सांसद उनसे नाम भी पूछते सुनाई दे रहे हैं.
महिला ने खुद ही यह वीडियो बनाया है, हालांकि मामले को लेकर सांसद रमेश कौशिक का कहना है कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है वीडियो से उनका कोई लेना देना नहीं है. यह वीडियो असली है या एडिटेड वीडियो में दिखने वाले सांसद ही है इसकी पुष्टि newby7.com नहीं करता हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *