Breaking News: Kerala सरकार राष्ट्रपति के खिलाफ Supreme Court पहुंची, कहा- उनके पास 4 बिल पेंडिंग…
केरल सरकार राष्ट्रपति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.केरल सरकार का कहना है- राष्ट्रपति 4 लंबित बिलों को मंजूरी नहीं दे रही है. विधेयकों को राज्य विधानसभा पास कर चुकी है. आपको बता दे कि केरल सरकार ने केंद्र, राष्ट्रपति सचिव समेत 4 को पार्टी बनाया है और कहां है, कि यह बिल पूरी तरह से राज्य के अधिकार क्षेत्र में है.
केरल सरकार ने इसे एक तरह से मनमानी करार दिया है.केरल सरकार राष्ट्रपति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. राष्ट्रपति कर बिलों को मंजूरी नहीं दे रही है यह कहा जा रहा है केरल सरकार की तरफ से, केरल सरकार ने जिन चार याचिका का जिक्र किया है उसमे यूनिवर्सिटीज लॉज़ अमेंडमेंट नंबर 2 बिल सन 2021, केरल सरकार कोऑपरेटिव सोसाइटी संशोधन बिल 2022, यूनिवर्सिटीज अमेंडमेंट बिल 2022, यूनिवर्सिटीज लॉज़ अमेंडमेंट नंबर 3, 2022 हैं.
केरल सरकार ने यह भी कहा है, बिना कोई कारण बताएं इन बिलों को असंवैधानिक करार दे दिया गया है. केरल सरकार का कहना कि सरकार मनमानी कर रही है.