‘शार्क टैंक इंडिया 3’ में दो कंटेस्टेंट्स के कारण चैनल को मिला 100 करोड़ का लीगल नोटिस, नंबर-1 बताने पर बवाल
सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ विवादों में छाया हुआ है। इसमें दो कंटेस्टेंट्स आए और उन्होंने खुद को नंबर-1 बताया। जिसके बाद ‘द क्रिकेटर बैट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर’ यानी CBMAK ने चैनल के अलावा इन दोनों को भी 100 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है।
हाइलाइट्स
रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ दो कंटेस्टेंट्स के कारण कानूनी पचड़ों में फंस गया है
‘द क्रिकेटर बैट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर’ यानी CBMAK ने केस करने का फैसला किया है
CBMAK ने ट्रैंबू ब्रदर्स के दावों को गलत बताया है और कहा कि वह क्रिकेट बैट बनाने वाली कंपनी नहीं ह’द क्रिकेटर बैट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर’ यानी CBMAK ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स और फेमस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में आए ट्रैंबू स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ केस करने का फैसला किया है। 30 जनवरी, 2024 को
टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में जों दावे किए गए, उसके बाद ये विवाद पैदा हुआ और इसे झूठ करार दिया गया। CBMAK ने 100 करोड़ का लीगल नोटिस भी भेजा है।