रोहतास का डेहरी ऑन सोन पीडीडीयू मंडल का तीसरा धनी स्टेशन, लेकिन पर्याप्‍त शेड तक नहीं

रोहतास का डेहरी ऑन सोन पीडीडीयू मंडल का तीसरा धनी स्टेशन, लेकिन पर्याप्‍त शेड तक नहीं

रोहतास का डेहरी ऑन सोन पीडीडीयू मंडल का तीसरा धनी स्टेशन, लेकिन पर्याप्‍त शेड तक नहीं

रोहतास का डेहरी ऑन सोन स्‍टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय रेलमंडल का तीसरा सबसे धनी स्‍टेशन है। लेकिन प्‍लेटफॉर्म पर बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है। न पर्याप्‍त शेड है और न अन्‍य यात्री सुविधाएं। यहां प्रतिदिन लाखों की आमदनी होती है।
डेहरी ऑन सोन( रोहतास)। देश के  व्यस्ततम ग्रैंड कॉर्ड रेल खंड पर स्थापित पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के पीडीडीयू मंडल (PDDU Division) का तीसरा धनी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन-सोन स्टेशन है। लेकिन विडंबना यह कि यहां के प्लेटफार्म पर शेड तक नहीं है। यात्रियों को गर्मी या बारिश के दिनों में सर ढकने के लिए भरपूर मात्रा में शेड मयस्सर नहीं है। स्‍टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। न बुकिंग काउंटर दुरुस्‍त है आैर न अच्‍छा प्‍लेटफार्म। बुकिंग काउंटर काे भी दुरुस्‍त नहीं किया जा सका है।

हर दिन लाखों रुपये की हो रही आमदनी

डेहरी आॅन सोन स्टेशन को वर्ष 2018-19 में औसतन प्रतिमाह एक करोड़ 92 लाख 41हजार 390 रुपये राजस्‍व की प्राप्ति हुई।  प्रतिदिन के हिसाब से यह आंकड़ा बैठता है 6 लाख 41 हजार 379 रुपये। इसी  तरह वर्ष 2019-20 में कुल 23 करोड़ 44 लाख 57 हजार 147 रुपये का राजस्व मिला।  माह  के हिसाब से एक करोड़ 95 लाख 38 हजार 95 रुपये एवं औसतन प्रतिदिन 6 लाख 42 हजार 348 रुपये मिले। वह भ्‍ाी तब जब कोरोनाकाल का भी कुछ असर पड़ा था। लेकिन कोरोनाकाल के इस वर्ष 2020-21 में भी तेजी से राजस्व प्राप्ति की और बढ़ रहा है। केवल दिसम्बर माह  में ही इस स्टेशन की आमदनी 36 लाख 3 हजार  753 रुपये रही है। यात्रियों की बात करें तो वर्ष 2018-19 में 2 करोड़ 46लाख 4 हजार 948 लोगों ने  इस स्टेशन से यात्रा की। वहीं वर्ष 2019-20 में यह आकंडा बढ़कर 2 करोड़ 50 लाख 76 हजार 982 हो गया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *