Digital Payment: अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी UPI से भुगतान, RuPay कार्ड की भी सेवा; पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
डिजिटल तरीके से पैसे भेजने के मामले में भारत श्रीलंका और मॉरिशस को बड़ी सौगात देने वाला है। पीएम मोदी श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई पेमेंट सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। मॉरीशस में रूपे कार्ड से भी पेमेंट की शुरुआत होगी।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी मुल्क श्रीलंका और सांस्कृतिक रूप से बेहद करीब मॉरिशस को बड़ी सौगात देने वाले हैं। अब श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं की शुरुआत होगी। 12 फरवरी को पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ की मौजूदगी में मोबाइल आधारित डिजिटल भुगतान सेवाओं की शुरुआत करेंगे।
मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं का भी शुभारंभ
विदेश मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं और मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा। सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री, जगन्नाथ इस शुभारंभ का गवाह बनेंगे।