Haryana: किसानों आंदोलन को लेकर कैथल में धारा 144 की लागू, सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त.

Haryana: किसानों आंदोलन को लेकर कैथल में धारा 144 की लागू, सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त.

किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर जिला प्रशासन से जिले में धारा 144 लागू करने करने का फैसला लिया है। यह फैसला डीसी प्रशांत पंवार ने लिया है। डीसी ने बताया कि विभिन्न किसान संगठनों की ओर से अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में 13 फरवरी को दिल्ली कूच का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार और गृह विभाग ने पठित दंड प्रकिया संहिता, 1973 की धारा 144 के आदेश पारित किए हैं।
यह आदेश कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी पर तैनात पुलिस बल और अन्य लोक सेवकों, दिव्यांग व्यक्तियों और उन समुदायों द्वारा हथियार ले जाने पर लागू नहीं होगा, जो कानून द्वारा हथियार प्रदर्शित करने के हकदार है, बशर्ते यदि वे हिंसा में लिप्त पाए जाते है या कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव के लिए खतरा पैदा करते पाए जाते है तो यह छूट समाप्त समझी जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी किए नियुक्त

वहं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए हैं। इसके तहत डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इसके तहत एडीसी को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है। डीसी ने नाका धनौरी, बरटा, संगतपुरा में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कैथल, ड्यूटी इंचार्ज डीएसपी उमेद सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीडीपीओ कंवर दमन, नायब तहसीलदार गौरव शर्मा, कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
नाका दाबन खेड़ी, कसौर, खरकां, उरलाना, रत्ताखेड़ा, सरोला, माजरी, भाटिया में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम गुहला व शुगर मिल एमडी, डयूटी इंचार्ज डीएसपी ललित कुमार, डयूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार गुहला अनिल बिढ़ान, नायब तहसीलदार आशीष, तहसीलदार कलायत दिनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिल्ला की ड्यूटी रहेगी।
नाका टटियाणा, सुगलपुर मैंगना रोड, बदसूई, सिहाली / पपराला में प्रशासनिक अधिकारी डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, ड्यूटी इंचार्ज डीएसपी कुलदीप सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बीडीपीओ गुहला राजवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल की ड्यूटी रहेगी। बताया कि जरूरत के हिसाब से मूवेएबल फोर्स के लिए प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कलायत, ड्यूटी इंचार्ज डीएसपी अमित कुमार, सहायक कमांडेंट गणेश, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पूंडरी जोगिंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता निशांत की ड्यूटी रहेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *