Elvish Yadav Arrest News: System लोन पर चल रहा था, एल्विस के माता-पिता की गवाही…
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट-1985 यानी एनडीएपस एक्ट के तहत आरोपी एल्विश यादव फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. रविवार को उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में एक अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को गौतमबुद्धनगर के जिला कारागार में भेजा गया. जिसके बाद यूट्यूबर और बिग बॉस OTT सीजन 2 विनर एल्विश यादव के माता-पिता ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत की है.
ABP News स्टूडियो से Elvish के पिता राम अवतार और माता सुषमा यादव ABP न्यूज़ एंकर रोमाना इसरार खान से खास बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, बाद में मेडिकल टेस्ट के बाद एल्विस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.एल्विस के पिता ने कहा हमारा बच्चा बिल्कुल निर्दोष है. उसे फसाया जा रहा है इन सब मामलों में आगे और बात कहते हुए उन्होंने कहा सारी झूठी अफवाहें हैं सोशल मीडिया पर की एल्विस यादव के पास इतनी महंगी महंगी कार हैं. हमारा एक घर है जो लोन पर है. एल्विस यादव रेंट पर कार लेता था. यह सारी बातें एल्विस यादव के पिता ने कहा.