Farmer Protest: किसान आंदोलन के दौरान शुभ करण सिंह की गई जान, किसानों में भारी आक्रोश.
पंजाब और हरियाणा के बीच खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान प्रोटेस्ट मैं बीते बुधवार को शुभकरण सिंह की जान चली गई.पंजाब के भटिंडा जिले के बल्लो गांव के निवासी थे शुभकरण सिंह.शुभकरण सिंह की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश दिख रहा है 22 साल के शुभकरण सिंह जाने से शुभकरण के घर वालों में मातम का माहौल है.
साल 2020 किसान आंदोलन में भी शुभकरण सिंह ने किसान आंदोलन में हिस्सा लिए थे शुभकरण सिंह हमेशा किसानों के लिए खड़े रहते थे और अपनी मांगों के लेकर अडिग रहते थे.गांव में शुभकरण सिंह की मौत की खबर सुनकर गांव के लोगों में दुख का माहौल है जिससे पूरे गांव वालों ने खाना नहीं बनाया.