किसानों का दिल्ली कूच: किसानों का आंदोलन 5 घंटे बाद खत्म, खुलने लगे रास्ते, जाम से मिल रही राहत
Farmer Protest Delhi Traffic Update: नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की तरफ आने वाले रास्तों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है। दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। घर से निकलने से पहले एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।
नई दिल्ली: अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। किसानों के इस महाकूच से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर संग्राम मचा हुआ है। दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नोएडा से दिल्ली जाने वाले डीएनडी, चिल्ला और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर जाम ही जाम है। संसद की ओर मार्च कर रहे किसानों को दिल्ली के इन्हीं बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया है। दिल्ली और यूपी पुलिस दोनों के जवान तैनात हैं। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्पलाइन हेल्पलाइन नं०-9971009001 जारी किया गया है। पढ़िए किसानों के आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट
पांच घंटे बाद किसानों का आंदोलन खत्म
किसानों के आंदोलन को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। पिछले पांच घंटो से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान वापस लौट रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सरकार ने किसानों की मांगे मानने का आश्वासन दे दिया है, इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। ऐसे में अब धीरे-धीरे दिल्ली-नोएडा के अलग-अलग रास्तों पर लगा जाम खुलने लगा है। हालांकि पूरी तरह से जाम खुलने में अभी थोड़ा समय लगेगा।