Floor Test : बोधगया में जुटे भाजपा विधायक, हरेक को बनानी है हाजिरी; सरकार बनाने-बचाने का मिलेगा ज्ञान
भले ही इस कार्यक्रम को भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि इस ऑपरेशन लोटस के तहत किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के नाम पर भाजपा के विधायक को एकजुट करने की कवायद है। इसे फ्लोर टेस्ट के रूप में बैकअप देने की बात कहीं जा रही है।
विस्तार
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विधान पार्षद कुछ ही देर में बोधगया गए। सभी नेता पांच सितारा महाबोधी होटल में रुके। होटल में इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार भाजपा के विधायक और विधान पार्षदों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार को दी गई है। पूरा होटल भाजपा के नाम से बुक है। इसी होटल के सभागार में एमएलए और एमएलसी के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
भले ही इस कार्यक्रम को भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि इस ऑपरेशन लोटस के तहत किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के नाम पर भाजपा के विधायक को एकजुट करने की कवायद है। इसे फ्लोर टेस्ट के रूप में बैकअप देने की बात कहीं जा रही है। गौरतलब हो कि इन दोनों फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में और भाजपा आमने-सामने है। हर एक पार्टी अपने स्तर से अपने विधायकों को एकजुट कर रही है। इसी क्रम में भाजपा ने भी भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि को अपने विधायकों को एकजुट करने के रूप में सोचा है और इसी के तहत यह तैयारी की गई है।
भाजपा विधायकों को एकजुट रखने की चर्चा
जानकारी हो कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है, इसी तरह से भाजपा के तमाम विधायकों को ज्ञान भूमि तलब किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिहार भाजपा की ओर से 10 व 11 फरवरी को बोधगया में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे। 12 फरवरी को विश्वास मत के दौरान भाजपा विधायक सीधे पटना जाएंगे। वहीं गया की राजनीतिक गलियारों में इसे भाजपा विधायकों को एकजुट रखने की चर्चा है।