Himanta Biswa Sarma: बिलकुल सही तो कह रही हैं कंगना रनौत , पहले पीएम के नाम पर हुए विवाद के बीच असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने किया बचाव…
Kangana Ranaut Statement: मीडिया से बातचीत के दौरान एक बयान में कंगना रनौत ने कहा था कि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी भारत देश के पहले प्रधानमंत्री थे. एक कार्यक्रम में कंगना रनौत इस विवादित टिप्पणी का एक क्लिप सोशल मीडिया पर शुक्रवार को खूब वायरल हो रही हैं . राजनितिक और सियासी गलियारों में इस पर काफी हो-हल्ला भी हो रहा है. अब कंगना रनौत के बचाव में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी उनका साथ देने उतर आए हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की जंग अब बहोत तेज हो गई है. राजनेताओं का एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कई पार्टी नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरे का दामन थाम रहे हैं. ऐसे बयान अक्सर भारतीय राजनीति में हर दिन दिए जाते हैं. कुछ बयान पर भारी बवाल मच जाता है तो कुछ बयान इतिहास के पन्नों में दफन भी हो जाते हैं.
इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी कि उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का एक बयान सोशल मीडिया टीवी मीडिया हाउस में काफ़ी छाया हुआ है. एक बयान में कंगना रनौत ने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे जो देश को बताया नहीं गया. एक कार्यक्रम में कंगना रनौत कि इस टिप्पणी की क्लिप सोशल मीडिया पर शुक्रवार को काफ़ी ज्यादा वायरल हो गई.