I.N.D.I.A. Alliance: विपक्ष के जो नेता आए हैं उनके राज्यों में आपस में सीट बंटवारे को लेकर क्या चल रहा? क्या वो वाकई एकजुट हैं.
Lok Sabha Chunav 2024: आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया अलायंस की बड़ी रैली होने वाली है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज ये बड़ी रैली होगी. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका हैं, चुनाव में होने वाली रैली से पहले पोस्टर वॉर भी शुरू हो चुका है. जहाँ राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत लेफ्ट के कई नेता और कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इसमें शामिल होंगी. ऐसे में देखा जा रहा है कि पूरा विपक्ष एकजुट है. आज एक साथ मंच पर ये नज़ारा दिखेगा. लेकिन सवाल है कि क्या इन गठबंधन दलों के बीच क्या सबकुछ ठीक है. अलग-अलग राज्यों में गठबंधन कितना कारगर और मजबूत है, ये देखना बाकि हैं.
उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस कितना मजबूत है?
पहली नजर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश जहाँ लोकसभा कि 80 सीटों वाली राज्य पर डालते हैं. जहां बड़ी मुश्किल से और कई दौर की बातचीत के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी कि आपस में सहमति बनी. वहीं, अपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ चुका है. इससे पहले सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बना पाने की वजह से जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी इंडिया गठबंधन से अलग हो गई थी, और बीजेपी के साथ चली गई थी जहाँ जयंत चौधरी को बीजेपी के तरफ से 2 सीट दिए गए हैं. इसके अलावा मायावती कि पार्टी पहले से इंडिया गठबंधन से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, अब यूपी में समाजवादी पार्टी लोकसभा कि 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
बिहार में इंडिया गठबंधन में कहां फंस रहा पेंच?
बिहार राज्य की बात करें तो ये 40 लोकसभा सीट वाली देश कि एक बड़ी राज्य में से एक हैं. यहां इंडिया अलायंस बड़ी मुश्किल से आपस में सीट शेयरिंग कर पाया. बावजूद इसके पूर्णिया सीट पर अभी भी मामला ठीक सा नहीं और पेंच फंसा हुआ है. हाल ही में बिहार में पप्पू यादव अपने पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी कि विलय हुए. पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. लेकिन ये सीट तो आरजेडी के खाते में जा चुकी हैं, वहीं तेजस्वी यादव की पार्टी पूर्णिया से लोकसभा उम्मीदवार बीमा भारती को मैदान में उतार भी चुकी है. फिलहाल, बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और लेफ्ट 5 सीटों पर लड़ने को राजी हुआ है.