बिहार में चिराग पासवान ने बीजेपी को फंसाया!, हाजीपुर समेत 6 सीटों पर अपनी की दावेदारी ठोकी .
लोजपा रामविलास पासवान पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बीते दिन जेपी नड्डा से मुलाकात की, इस दौरान दोनों के बीच में अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई.चिराग पासवान ने हाजीपुर को लेकर 6 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोकी है. इसके लिए चिराग पासवान ने बीते लोकसभा चुनाव के हवाला दिया. जिसमें लोजपा ने 6 सीटें जीती थी.
हालांकि उनके 5 सांसद बाद में उनके साथ छोड़ गए. उन्होंने 6 सीटों पर अपनी भागीदारी की दावेदारी जताई. बताया जा रहा है कि इस मुलाक़ात मे जेपी नड्डा ने चिराग पासवान की बातें ध्यान से सुनी और सामान्य जनक टिकट देने का भरोसा दिया.
इस बीच चिराग पासवान कि पार्टी ने सभी लोकसभा के 40 सीटों पर तैयारी तेज कर दी है. पार्टी जहां खुद नहीं लड़ेगी, वहां सहयोगी दलों के लिए जीत के लिए काम करेगी. गुरुवार को इसको लेकर पार्टी ने सभी लोकसभा प्रभारी जिला प्रभारी सह प्रभारी के साथ राजधानी पटना में बैठक की इसमें सभी लोकसभा सीटों को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन किया गया.
चिराग बिहार के सभी लोकसभा 40 सीटों पर प्रत्येक बूथ की कार्यकर्ता कि सूची तैयार करने में जुट गए हैं. इस बैठक में पार्टी ने एक बूथ 25 यूथ का टारगेट तय किया.आगामी लोकसभा चुनाव के पहले इसे हर हाल मैं प्राप्त करने का फैसला लिया गया. यही नहीं 40 लोकसभा प्रभारी के लिए खास टारगेट भी दिया गया. पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव के तर्ज़ पर 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. इसको लेकर चिराग हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर काफी मुखर नजर आ रहे हैं. इस सीट पर पार्टी अपना हर हाल में उम्मीदवार उतारेगी कयास लगाए जा रहे हैं, चिराग अपना नाम का ऐलान इस सीट से चुनाव लड़ने का कर भी चुके हैं. ऐसे में बीजेपी सहयोगी चिराग को कितने सीटें मिलती है यह देखना होगा.