इंडिया महागठबंधन : चिराग पासवान शामिल हो सकते हैं इंडिया महागठबंधन में सूत्र : बिहार में 8 और यूपी में 2 सीट देने का ऑफर. |बिहार उत्तरप्रदेश |
इंडिया महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं चिराग पासवान.
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर newsby7.com आप तक ये खबर पहुँचा रहा है. बिहार मे चिराग पासवान को आठ और उत्तर प्रदेश से दो सीटों देने का ऑफर इंडिया महागठबंधन से चिराग पासवान को दिए जा रहा है.बिहार में एनडीए के साथ सीटों पर फंस रहा पेंच.
इंडिया गठबंधन के प्रस्ताव पर एलजीपी में चल रहा है मंथन, एनडीए से बातचीत के बीच इंडिया गठबंधन से चिराग पासवान को यह ऑफर.महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं चिराग पासवान सूत्र.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच की तकरार में बिहार में सीट बंटवारे को लेकर लगातार देरी हो रही है, जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एनडीए में चिराग पासवान और पशुपति पारस को मिलाकर 6 सीटें देने की बातें हो रही है.लेकिन दोनों इसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.
चिराग पासवान की मांग है कि 2019 के फार्मूले के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी के 6 सांसद जीते थे तो उसी हिसाब से आगामी लोकसभा चुनाव में उनके पार्टी की दावेदारी 6 सीटों पर बनती है. वहीं दूसरी तरफ पशुपति पारस का दावा है कि लोग जनशक्ति पार्टी में से पांच सांसद अब उनके पास है, और उनके पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का हिस्सा है तो ऐसे में उनकी दावेदारी भी 6 सीटों पर ही बनती है.
चाचा और भतीजा के बीच एक जंग और भी है कि हाजीपुर सीट को लेकर दोनों अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. मौजूदा वक्त में पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद हैं. लेकिन चिराग पासवान ने अपने पिताजी दिवंगत रामविलास पासवान की विरासत का हवाला देते हुए हाजीपुर सीट पर भी दावेदारी ठोक दी है.हाजीपुर सेट को लेकर चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच लंबे समय सेतकरार चल रही है. वहीं बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी एनडीए में शामिल होने से चिराग पासवान की पार्टी पर सीट बंटवारे का खतरा और बढ़ गया है.ऐसे में इंडिया महागठबंधन चिराग पासवान की ओर देख रहे हैं. ऐसी स्थिति में इंडिया महागठबंधन ने चिराग पासवान को बिहार से आठ सीटें और यूपी के से दो सीटों का ऑफर दिया है. देखना दिलचस्प होगा क्या बिहार में एनडीए को बड़ा झटका मिलने वाला है.