इजरायल ने सीरिया में घुसकर उड़ा दिया ईरान का दूतावास, मारे गए 2 टॉप आर्मी कमांडर; अब क्या करेंगे खामनेई?
इजराइल ने उड़ाया ईरानी एंबेसी सीरिया में : दुनिया में विश्वयुद्ध का तीसरा मोर्चा खुलने की आशंका बढ़ती हि जा रही है. इजराइल कि ये कदम वजह बन सकती है, सीरिया में ईरान के दूतावास पर की गई हवाई हमले. इस हवाई हमले को लेकर ईरान ने इजराइल पर आरोप लगाया है कि हमले के पीछे इजरायल का हाथ है. ये बात जगजाहिर है कि इजरायल और ईरान एक दूसरे के लिए कट्टर दुश्मन हैं. लेकिन 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमास के लड़ाको के हमले के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी पहले से और ज्यादा बढ़ गई है. जिसका नतीजा सीरिया में देखने को मिला, ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है. सीरिया में ऐसा क्या हुआ और इससे ईरान को कितना बड़ा नुकसान हुआ हैं, पहले आपको इसके बारे में बताते हैं.
सीरिया कि राजधानी दमिश्क में 1 अप्रैल को इजराइल की गई एयरस्ट्राइक
1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमले की गई हैं. हवाई हमले में ईरान के वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर की गई हैं . हवाई हमले में वाणिज्य दूतावास की इमारत पूरी तरह धराशाई हो गई . हवाई हमले में अबतक 7 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. मरने वालों में ईरान के 2 टॉप कमांडर और 5 अधिकारी भी शामिल हैं. सीरिया के विदेश मंत्री के मुताबिक हमले में आम नागरिक भी मारे गए हैं, देखना ये होगा ईरान इस हवाई हमले के बाद क्या कदम उठाता हैं.