Israel Hamas war : दहल उठा इजरायल, हिज्बुल्लाह ने एक साथ नार्थर्न इसराइल पर 6 हमले किए.
इजराइल हमास वॉर के बीच हेज़बूल्लाह ने नार्थर्न इजराइल में 6 हमले किए हैं, जिनसे इज़रायली फौज दहल उठी है. हिजबुल्लाह ने इज़रायली सेना की हदाब यारीन चौकी पर हमला किया है, इसके बाद, बीरकेट रिशा सैन्य चौकी पर हिजबुल्लाह ने मिसाइलें दागी हैं.. यह चौकी दक्षिणी लेबनान के यारीन कस्बे के बिलकुल ठीक सामने हैं. इसके अलावा, बीरकेट रिशा इलाके में भी हिजबुल्लाह ने मिसाइलों से हमला किया है. यह इलाका लेबनान के Al-Bustan कस्बे के ठीक सामने की तरफ स्थित है. बीरकेट सैन्य चौकी के अलावा, शीबा फार्म्स में इज़रायली सेना की जीब्दीने पोस्ट पर भी हिजबुल्लाह की मिसाइलें गिरी हैं. यहां तक कि बयाद बलिदा सैन्य चौकी पर भी हिजबुल्लाह ने ताबड़तोड़ मिसाइलें फायर की हैं.
वहीं दूसरी तरफ जब अल तहाद हिल में इसराइली सैनिकों का जमावड़ा लग रहा था, उसी वक्त हिज्बुल्लाह ने इन सैनिकों पर कई मिसाइल फ़ायर की लेकिन ऐसा नहीं है, हिज्बुल्लाह कि इन हमलों के बाद इजरायली सी शांत बैठी हो बल्कि इजरायली फोर्स के लड़ाकू जेट्स ने हिजबुल्ला के इन हमलों का कड़ा जवाब देते हुए दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों को आग का गोला बना दिया.
दरअसल इजरायली एयरफोर्स के लड़ाकू जेट्स ने जावाल इलाके में हिजबुल्ला के ठिकाने पर तगड़ा हमला किया है. IDF का कहना है उसने इस इलाके में हजबुल्लाह के लड़ाकू को इस लोकेशन पर डिटेक्ट किया था इसके बाद उनके ऊपर हवाई हमला किया गया.