Electoral Bonds सबसे ज्यादा खरीदने वाली future gaming and hotel services के बारे में जाने…
चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम को अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े सभी वो डेटा सार्वजानिक कर दिया गया, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने उसे 12 मार्च को उपलब्ध करवाया था.
इस डेटा के मुताबिक़ जिस कंपनी ने सबसे ज़्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदे उसका नाम फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड है. अक्टूबर महीने 2020 और जनवरी महीने 2024 के बीच इस कंपनी ने 1368 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदे थे . आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में और विस्तार से.
अतीत में इस कंपनी पर ED कार्यवाहियां भी होती रही हैं. फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने इलेक्टरल बॉन्ड की सबसे बड़ी खेप अक्टूबर 2021 में खरीदी जब इस कंपनी ने 195 करोड रुपए की इलेक्टरल बॉन्ड्स खरीदें.कंपनी की सबसे हालिया खरीद जनवरी में की गई जब उसने 63 करोड रुपए के इलेक्टरल बॉन्ड्स खरीदें.
इस कंपनी के बारे में बात करें तो फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 30 दिसंबर 1991 में बनाया गया था. इस कंपनी का रजिस्टर्ड पता तमिलनाडु के कोयंबतूर में है. लेकिन इसका वह पता जहां खाते की किताबें रखी जाती हैं वह कोलकाता में है. यह कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड नहीं है, इस कंपनी के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को पहले मार्टिन लॉटरी एजेंसीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
कंपनी के वेबसाइट पर लिखा है कि फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के विभिन्न लॉटरी खेलने वाले राज्यों में जहां भी लॉटरी बिकने की अनुमति है, डीलरों और संतों का एक विशाल नेटवर्क विकसित किया है. यह लॉटरी के क्षेत्र में निरंतर बाजार अनुसंधान के माध्यम से यह कंपनी अव्वल है. कंपनी के वेबसाइट पर यह भी लिखा गया है फ्यूचर गेमिंग एशिया पेसिफिक लॉटरी संगठन का सदस्य है और 2001 से फ्यूचर गेमिंग वर्ल्ड लॉटरी संगठन यानी WLA का सदस्य है.
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सेंटियागो मार्टिन इस कंपनी के अध्यक्ष है. मार्टिन को लॉटरी किंग भी कहा जाता है. कंपनी के मुताबिक मार्टिन ने 13 साल के उम्र में लॉटरी के उद्योग में अपना कदम रखा. पूरे इंडिया देश में लॉटरी के खरीदारों और विक्रेताओं का एक विशाल और मजबूत नेटवर्क खड़ा कर लिया हैं. कंपनी के मुताबिक मार्टिन देश में कई बार आयकर दाता के पद से भी नवाजे गए.