Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र में टूट गया गठबंधन ? लोक सभा इलेक्शन्स | इंडिया अलायंस | एकनाथ शिंदे|
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं.इंडिया गठबंधन मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है.तो एनडीए गठबंधन ठन्डे बस्ते में जाते हुए नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में भाजपा पहले से ही गठबंधन में थी. लेकिन इस बार चुनाव में मंजर बदलता हुआ नजर आ रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर महाराष्ट्र में भी गठबंधन के साथ पेंच फंसा हुआ है.
महाराष्ट्र में सवाल उठ रहा है क्या लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और शिवसेना के बीच टूट जाएगा गठबंधन, लोकसभा चुनाव नजदीक है लगभग एक हफ्ते में लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है. लेकिन चुनाव से पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.
इंडिया गठबंधन की मजबूती से घबराई भाजपा भी अब अपने गठबंधन को मजबूत करने की राह पर निकल पड़ी है.लेकिन इस बार बीजेपी के लिए ये काम आसान नजर नहीं आ रहा है.महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना और एनसीपी के साथ गठबंधन में शामिल है. लेकिन अब यह गठबंधन टूटने की कगार पर आ गया है. सीट बंटवारे को लेकर बातचीत फेल होते हुए नजर आ रही है. गृह मंत्री अमित शाह अपने महाराष्ट्र दौरे पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बैठक भी किये.
नई दिल्ली में बैठक में उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सीट शेयरिंग को लेकर विचार विमर्श किये.लेकिन बैठक के बाद किसी नेता ने मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. जिसके बाद क्यास लगाया जा रहा है सीट शेयरिंग को लेकर ये बैठके बेनतीजा रहे और एक बार फिर बीजेपी की हालत महाराष्ट्र में कमजोर होते हुए नजर आ रही है.