Lok Sabha Election 2024 : वरुण गांधी का टिकट काट सकती है बीजेपी?
कल देर रात भाजपा की अहम बैठक हुई जिसमें यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर एक लंबी चर्चा हुई, सूत्रों की मानें को पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरूण गांधी का इस बार आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट कट सकता है, पीलीभीत में आगामी लोकसभा के पहले चरण में चुनाव होना है, जिसके लिए कल से नामांकन शुरू हो जाएगा, लेकिन अब तक बीजेपी ने सांसद वरूण गांधी को लेकर पीलीभीत सीट पर तस्वीर साफ नहीं की है.
सूत्रों की माने तो मेनका गांधी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है, ऐसे में सुल्तानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे को टिकट मिल सकता है, खबरों की मानें तो विवादों को देखते हुए बृजभूषण को भी बीजेपी टिकट देने के मूड में नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी या बेटे को टिकट दिया जा सकता है, वहीं लोक गायिका मालिनी अवस्थी को भी आगामी लोकसभा टिकट मिलने की अटकलें सामने आ रही हैं, यूपी के प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का भी इस बार टिकट कट सकता है.