कहीं नहीं दिखेंगे मोदी, चुनाव आयोग को मिला कौन सा नोटिस?
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कि तारीखों का ऐलान करते हि आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू हो गई हैं. इसी मामलों को लेकर पुणे के दो एक्टिविस्ट ने चुनाव आयोग को लीगल नोटिस भेज दिया है और कहां है, सभी सरकारी व अर्ध सरकारी सभी जगह से प्रधानमंत्री मोदी का फोटो हटवाया जाए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है, कि प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें का इस्तेमाल भी सोच समझ कर किया जाए. नोटिस में कहा गया है कि चुनाव आयोग को निर्देश देना चाहिए कि कार्यालय, एयरपोर्ट, बस स्टैंड रेलवे स्टेशनों, मेट्रो और अन्य सभी जगह से पीएम मोदी की तस्वीर हटवा लिया जाए.
महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ वाली पीएम मोदी की एक तस्वीर भी नोटिस में अटैक की गई और कहां गया कि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है. नोटिस का सुझाव है कि चुनाव आयोग कार्यालय को भी निर्देश दे की चुनाव तक प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर ढक दिया जाए.
बता दे आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति की तस्वीरें का इस्तेमाल प्रचार के लिए करना प्रतिबंधित है. सत्ताधारी भी किसी पद का इस्तेमाल प्रचार के लिए नहीं कर सकता है. लीगल नोटिस भेजने वालों में एक्टिविस्ट एडवोकेट असीम सरोजे और पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ विशंभर चौधरी शामिल हैं.