मुख़्तार अंसारी डेथ रीज़न : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत? अस्पताल ने किया खुलासा.
बांदा अस्पताल ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि मुख़्तार अंसारी कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया ”आज शाम लगभग 8:25 बजे, प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट का न्यायालय के द्वारा वर्त्तमान बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कर्मियों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की नाजुक हालत में लाया गया. मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम के द्वारा तुरंत चिकित्सकीय सुविधा उन्हें उपलब्ध करायी गयी. लेकिन डॉक्टर के बहोत कोशिश करने के बावजूद मुख़्तार अंसारी कि Cardiac arrest के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.” हालांकि मुख़्तार अंसारी के भाई सांसद अफ़ज़ाल अंसारी का आरोप हैं कि उनके भाई को लम्बे समय से धीमी ज़हर दी जा रही थी. जिनकी शिकयत भी अफ़ज़ाल अंसारी ने कि थी.
माफिया मुख्तार अंसारी का 60 साल की उम्र में निधन हो गए है. गुरुवार को जेल में हि मुख्तरा को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके तुरंत बाद हि मुख़्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया और, अब बताया जा रहा है कि उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिए है.